Uncategorized
बेकल्दा गांव के पीपलीपाड़ा के तालाब में आई दरार…..दरार में से पानी निकलना हुआ शुरू…. कभी भी फूट सकता है तालाब।
देखें Ex-clusive वीडियो
रायपुरिया@राजेश राठौड
पेटलावद जनपद क्षेत्र के बेकल्दा पंचायत के पीपलीपाड़ा गांव में एक तालाब बना हुआ है , जो लगभग 5 वर्ष पुराना बताया जा रहा है , जिसमें वहां से अभी खबर आ रही है कि उस तालाब में दरार पड़ गई है , और उस दरार में से पानी निकलना शुरू भी हो गया है, जल्द ही पानी निकासी के लिए वैकल्पिक नहर नहीं बनाई गई तो वह तालाब किसी भी वक्त फूट सकता है, जिससे कई किसानों की फैसले बर्बाद हो सकती है।