बेमौसम बारिश ने सभी वर्गों को चिन्ता में डाला।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप अंचल में मंगलवार सुबह तो घना कोहरा छाया जो लगभग सुबह दस बजे तक रहा शाम को छः बजे बाद ठंडी ठंडी हवाएं चलने लगी वह भी तेज गति के साथ रात्रि दस बजे अचानक बेमौसम तेज बारिश शुरू हो गई वह भी लगभग एक घंटे तक हुई बारिश से सड़के हुई तरबतर और सभी दूर पानी पानी हो गया कुछ जगह ओले गिरने के समाचार मिले कुछ किसानों का कहना है की इस बारिश से गेहूं की फसल प्रभावित हुईं हैं गेहूं की फसल खेतों में बारिश एवं हवाएं चलने से गिर गई है क्योंकि गेहूं की बालिया आ गई उसमें गेहूं के दाने पर असर पड़ेगा। अचानक बारिश से प्रजापत समाज के लोगों की मुसीबत बढ़ गई क्योंकि उनकी कच्ची ईंट गीली हो गई अचानक बारिश होने से उन्हें ढकने का समय भी नहीं मिला ईंट निर्माता मुकेश प्रजापत ने बताया काफी नुकसान हुआ बीस हजार ईंट गीली हो गई।