भाजपा द्वारा किया गया कार्यालय का उद्घाटन।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – विधानसभा चुनाव को दृष्टिकोण रखते हुए भाजपा द्वारा अधिकृत प्रत्याशी निर्मला भूरिया को विजय श्री करने हेतु नगर में आज चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमें वरिष्ठ कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह सेमलिया, पारसमल जैन ,मांगीलाल पडियार श्रेणीक कोठारी सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, पूर्व जिला मंत्री अभय कोठारी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौर ,विस्तारक धवल जी ,युवा मोर्चा महामंत्री गौरव अग्रवाल बुथ अध्यक्ष फकीरचंद माली, महामंत्री शुभम जैन, वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण जी प्रजापत पीयूष राठौड़, नारायण राठौर, ऋषि नगरिया, प्यार चंद प्रजापत ,नरेंद्र राठौड़ ,शुभम राठौड़, धीरज चौहान, शुभम राठौड़ कमलेश पडियार आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।