भाजपा द्वारा शक्ति सम्मेलन संपन्न हुआ,,,भाजपा सरकार की रीती नीति से अवगत करा कर, कार्यकर्त्ता को विजय संकल्प दिलाकर भरा जोश।
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुवे भेरुपाड़ा के पूर्व उपसरपंच सहित अनेक कार्यकर्ता।
#JhabuaHulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – आज दिनांक 06/05/2024 सोमवार को मधुकन्या नदी के तट पर बाबा महाकाल मंदिर के समीप आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झकनावदा ,बेकल्दा बोलासा ,भेरूपाड़ा, शक्ति केंद्र का सम्मेलन रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा बाबा भूतेश्वर की पूजन पाठ कर , मां शारदे को दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किए गया, निर्मला भूरिया द्वारा डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं को संक्षिप्त में बताया, प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा राष्ट्र हित में किए गए कार्यों का गुणगान किया । मोदी जी के कार्यों और भाजपा सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए किए गए कार्यों से प्रभावित होकर भेरूपाड़ा के पूर्व उपसरपंच प्रकाश मेड़ा के नेतृत्व में 15 जनो ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा कार्य कर्ताओं से आने वाली 13 मई को रतलाम झाबुआ लोकसभा भाजपा प्रत्यासी श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान को विजय दिलाने का संकल्प दिलाया, अबकी बार 400 पार। इस अवसर पर अजजा के जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया, मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुनिया, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, हेमंत भट्ट, भूपेंद्र सिंह सेमलिया, युवामोर्चा उपाध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़, सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा ,श्रेणिक कोठारी, पारस मल जैन, प्रदीप पारलेचा, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा बहन पडियार, शैतानमल कुमठ, जयंतीलाल कोटडिया, जनपद सदस्य कालू सिंह चौहान,ओमप्रकाश सेमरोड, पृथ्वीराज सिंह राठौर, मांगीलाल पडियार,दिता कटारा,एफ सी माली, राजू डामोर, शंकर भाई बिजोरी, राकेश बोरिया, जुवानसिंह निनामा, कुलदीप लववंशी आदि देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जितेन्द्र राठौड़ द्वारा किया गया आभार व्यक्त श्रेणिक कोठारी के द्वारा माना गया।