भाजपा कार्यकर्त्ता द्वारा एक दूसरे को मुंह मीठा करा कर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – आज झकनावदा नगर में 6 अप्रैल को बूथ क्रमांक 188 पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया मुख्य वक्ता दुर्गा बहन पडियार द्वारा भारतीय जनता पार्टी की स्थापना को लेकर प्रकाश डालते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी की स्थापना का उद्देश्य अखंड भारत को लेकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई थी आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उस सपने को साकार करने का काम किया है हम पहले नारा लगाते थे जहां बलिदान हुए मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है आज वह कश्मीर आज हमारे पास आ चुका है धारा 370 हट चुकी है ,अब हमें अबकी बार 400 पार नारे के साथ देश मे मोदी जी के नेतृत्व मे फिर से सरकार बनना है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र राठौर ने कहा हमें 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो सपना है उसे सरकार करना है और वह सपना भारतीय जनता पार्टी पूरा कर सकती है उसकी सभी कार्यकर्ता मिलकर हर बूथ पर 370 वोट बढाने का लक्ष्य लेकर काम करें इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्रेणिक जी कोठारी, सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, परीक्षित सिंह राठौर, वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह सेमलिया, एफसी माली ,संजय कोठारी ,लकी राठौर, प्रकाश पवार ,कालू भाई, राहुल राठौर ,लकी राठौर ,कमलेश पडियार, आसिफ खान ,भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।