Uncategorized
भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी , झाबुआ से भानु भूरिया तो पेटलावद से निर्मला भूरिया के नाम पर लगी मोहर।

झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे मध्य प्रदेश में 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं ,जिसमें से झाबुआ जिले के दो नाम घोषित किए हे, झाबुआ से भानु भूरिया तो पेटलावद से एक बार फिर निर्मला भूरिया पर विश्वास जताया गया है।