भामल सचिव लालचंद कटरा हुए लापता,,,7 से 8 महिने नहीं दिखे ग्राम पंचायत भवन में,, ग्रामीण तो ठीक सरपंच सहित तलाश रही पूरी पंचायत बॉडी,,।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया
थांदला विधानसभा की ग्राम पंचायत भामल में सचिव की मनमानी से सरपंच ग्रामीण जान काफी निराशा है।
सचिव को पंचायत में आए करीब सात आठ माह हो गए। सचिव साहब जिस ग्राम पंचायत में वर्तमान में पदस्थ हैं।उस नगर के गांववासियों तो ठीक है। नगर के जनप्रतिनिधियों तक के फोन नहीं उठाया जाता। जिसके शिकायत गांव के सरपंच ने अपने जनप्रतिनिधि के साथ विकासखंड स्तर से लेकर जिले तक लिखित में की है। लेकिन कार्यवाही ना होना एक आचार्य की बात है। जबकि गांव का मुखिया का कहना है कि सचिव की अनुपस्थिति के कारण जन्म प्रमाण पत्र व अन्य कार्य जैसे पंचायत प्रमाण पत्र वृद्धा पेंशन बीपीएल कूपन समग्र आईडी जैसा कोई महत्वपूर्ण कार्य की नहीं हो पा रहा है। मुखिया का कहना है कि सचिव नहीं होने के कारण गांव के विकास में कार्य में बांधा उत्पन्न हो रही है।