Uncategorized

भानु भूरिया मैं अगर दम है तो मेरी डिग्री फर्जी साबित करें , अपराधियों और दलालों के रहनुमा हे भानु भूरिया।

 

झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट

 

शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते हुए मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा विकास के मुद्दे पर अन्य विपक्षी पार्टियों को घेरने वाली भारतीय जनता पार्टी अब खुद ही प्रदेश में अपने आप को असहाय महसूस कर रही हैं, हार के डर से 39 प्रत्याशियों की घोषणा जिसमें कई हारे हुए हैं उन पर दांव खेल रही है जिले की तीनों विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से विजय होंगे झाबुआ , विधानसभा से भानु भूरिया को जो भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया ,जिससे भाजपा में बगावत के बिगुल बज गए हैं ,भाजपा प्रत्याशी की छवि आदिवासी विरोधी होते हुए अपराधियों दलालों को संरक्षण स्वयंभू भाजपा की रही है, चुनाव में जनता उन्हें फिर घर का रास्ता दिखाएगी डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मेरी डिग्री फर्जी है अगर दम है तो उसे साबित करके बताएं जनता जनार्दन को भ्रमित करना छोड़ दें , आदिवासियों पर जो अत्याचार करता है जो भ्रष्टाचार और घोटाले करते हैं ,उन्हें खुले रूप से संरक्षण देने वाले भाजपा प्रत्याशी अपने गिरेबान में झांके भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा से साबित कर दिया है कि खुलेआम वसूली युद्ध स्तर पर शुरू कर दी जाए ताकि चुनाव के समय मतदाताओं को शराब अन्य सामग्रियां बांटी जा सके उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने अपने 18 साल के कार्यकाल में घोटाले पर घोटाले कर भ्रष्टाचार का कीर्तिमान रच दिया है शिवराज सरकार के काले कारनामों को काला चिट्ठा बहुत लंबा है जिसमें से कुछ महत्वपूर्ण महा घोटालों को शामिल कर कांग्रेस पार्टी ने शिवराज सरकार के 18 साल कार्यकाल की घोटाला सीट तैयार की है इससे मध्य प्रदेश जनता को 50% कमीशन राज की तथ्यात्मक हकीकत भली-भांति समझ में आ जाएगी कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है सभी कांग्रेस जन एकजुट होकर चुनावी समर में उतर चुके हैं पत्रकार वार्ता में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल आशीष भूरिया प्रवक्ता अली असगर बोहरा जितेंद्र शाह वसीम सैयद गोपाल शर्मा उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×