भारी बारिश के चलते जिले में हाई अलर्ट, क्षेत्र के नदी नाले ऊफान पर……झाबुआ हलचल के रिपोर्टरों से जाने अपने क्षेत्र के हाल एक क्लिक में।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
*रायपुरिया से राजेश राठौड* बता रहे हैं कि क्षेत्र में बीती रात से ही लगातार तेज बारिश हो रही है जिससे सभी नदी नाले तूफान पर है ,व भारी बारिश के चलते गांव सागडीया रायपुरिया मार्ग पर बने पूल के ऊपर की रेलिंग भी टूट गई है, वहीं आसपास के ग्रामीणों का यह भी मानना है कि पूल भी क्षतिग्रस्त हुआ है , पंपावती नदी ने रुद्र अवतार धारण कर रखा है।
*थांदला से उमेश पाटीदार* बता रहे हैं कि थांदला क्षेत्र की पद्मावती नदी ने भी रुद्र रूप धारण कर रखा है , नदी पूर्ण रूप से उफान पर चल रही है, पूल टच पानी पहुंच गया है , आसपास क्षेत्र में भी सभी नदी नाले उफान पर है।
*खवासा से आनंदीलाल सिसोदिया* ने निचले स्तरों पर जाकर रिपोर्टिंग की जहां उन्होंने देखा कि भारी बारिश के चलते निचले स्तरों पर पानी भर गया है, स्कूल , छात्रावास तक डूब गए हैं, कहीं घरों में पानी घुस गया है, लगातार हो रही बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कई समस्या आ रही है, सभी क्षेत्र के नदी नाले ऊफान पर है, कई गांव से संपर्क टूट चुका है।
*बामनिया से जीतू वैरागी* बता रहे हे की बामनिया में शाम 7:00 बजे से भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका था, पूरी रात की तेज बारिश के कारण फिलहाल कहीं जल भराव की स्थिति अभी तक नहीं हुई। पर आसपास के सभी नदी, नाले, ऊफान पर आ चुके हैं।
*सारंगी से संजय उपाध्याय*बता रहे हे की सारंगी में कल रात से तेज बारिश अभी तक वर्षा का दौर जारी हे, रतलाम रोड पर नदी नाले ऊफान हे, बस स्टैंड की नदी भी ऊफान पर है, क्षेत्र के नदी नाले तूफान पर होने के कारण कई गांव के लोगों का संपर्क टूट चुका है खबर लेकर जाने तक भी तेज बारिश हो रही थी, पूरा बाजार सुनसान दिखाई दे रहा है सभी अपने घरों में बैठे हे,
*झाबुआ से लोकेंद्र जोशी* बता रहे हैं कि झाबुआ नगर में भी बारिश के यही हाल है, झाबुआ नगर में कई स्थानों पर पानी भर चुका है, बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, बारिश से बाजार पूरी तरह से सुनसान दिखाई दे रहा है , रात से ही लगातार बारिश क्षेत्र में हो रही है जिससे प्रशासन भी अलर्ट पर है, स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है, वहीं झाबुआ कलेक्टर पूरे जिले की रिपोर्टिंग ले रही है।
*बन्नी से अनिल भटेवरा* बता रहे हैं कि गांव के समीप बना तालाब भी लबालब भर चुका है ,तालाब भरने के कारण बनी बोलसा मार्ग भी विभाजित हुआ है, बोलासा मार्ग पर पानी रोड पर आ चुका है, जिससे आवा जाहि भी टूट चुकी है ,कहीं खैत जलमग्न हो चुके हैं , अत्यधिक बारिश होने से किसानों को फसलों में नुकसान भी देखा जा रहा है।
*पेटलावद से दीपक मालवीय* बता रहे हैं कि पेटलावद क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कई गांव से संपर्क टूट चुका है , पंपावती नदी भी काफी उफान पर चल रही है, मेला ग्राउंड पर पंपावती नदी देखने के लिए नगर के लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है , वहीं टी आई राजू सिंह बघेल अपनी टीम के साथ लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं, और अभी तक तेज बारिश हो रही है, बारिश कम होने का नाम नहीं ले रही है।निचले स्तर पर भी पानी भर चुका है ,कई घरों में पानी भर गया है।
*झकनावदा से नारायण राठौड़* बता रहे हे की कल रात से पूरे अंचल में लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते अत्यधिक बारिश होने पर झकनावदा की नदी मधु कन्या में अपना विकराल रूप ले लिया है इस नदी के उफान होने पर नगर के बड़े बच्चों आदि विशाल रूप का लुप्त लेकर मधु कन्या का विकराल रूप देखा यह मधु कन्या नदी आगे जा कर पावन प्रसिद्ध माही नदी में प्रवाहित होती है इस बारिश से आने वाली फसल रबी की फसल के लिए यह बारिश लाभदायक रहेगी
*मेघनगर से संजय बंधु* बता रहे हे की मेघनगर में रात से हो रही बारिश, मौसम में बढ़ी ठंडक , मेघनगर सहित जिले भर में रात्रि से झमाझम बारिश हो रही है। इसके कारण मौसम में ठंडक बढ़ गई है, किसानों को बारिश का इंतजार था। वही रात्रि से हो रही बारिश ने किसानों की चिंता खत्म कर दी है । गर्मी के कारण उमस बढ़ गई थी। जहां उमस से राहत मिली है। रात भर से हो रही बारिश के कारण छोटे-छोटे नदी नालों में पानी भर गया है। झमाझम बारिश ने पूरे मेघनगर शहर को तरबतर कर दिया। शुक्रवार शाम ढले साढ़े सात बजे से शुरू हुई बरसात से साथ ही शहर की बिजली गुल हो गई। इससे शहरवासियों को काफी परेशानी हुई।