भारत आदिवासी पार्टी ने जारी कि प्रत्याशियों की सूची।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
पश्चिमी भारत के आदिवासी विस्तार में आदिवासी सामाजिक संगठनों के सहयोग से नवगठित भारत आदिवासी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों कि सूची जारी कर मध्यप्रदेश के चुनावी रण में ताल ठौंक दी है।इस जारी सूची में झाबुआ, रतलाम, धार , बड़वानी जिलों की व कुल 8 सीटों से अपने प्रत्याशी घोषित किऐ है जिनमें पेटलावद से बालुसिंह गामड़ , सैलाना से कमलेश्वर डोडिया , रतलाम ग्रामीण से छोटु भाभर , सरदारपुर से राजेंद्रसिंह गामड़ , थांदला से माजु डामोर , झाबुआ से गब्बरसिंह वास्केल ,बड़वानी से दीपक देवीसिंह सेंगर , राजपुर से रविंद्र विजय चौहान के नाम शामिल है। इनमें से 7 सीटें आदिवासी आरक्षित है ।वहीं दिलचस्प बात यह है कि धार जिले कि बदनावर सीट जो कि अनारक्षित है। यहाँ से भी भारत आदिवासी पार्टी ने आदिवासी नेता विक्रम सोलंकी को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है ।क्योंकि बदनावर विधानसभा क्षैत्र में आदिवासी मतदाताओं कि संख्या 60 हजार से अधिक है।नई नवेली भारत आदिवासी पार्टी को मध्यप्रदेश में जयस सहित आदिवासी सामाजिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है ।तो राजस्थान में इस पार्टी को आदिवासी परिवार का समर्थन प्राप्त है।इस पार्टी का राजनीतिक उद्देश्य पश्चिमी भारत के आदिवासी विस्तार में भीलप्रदेश राज्य के निर्माण को लेकर है ।अब देखना यह है कि विधानसभा चुनाव 2023 में मध्यप्रदेश तथा राजस्थान में आदिवासी मतदाताओं को यह नई राजनीतिक पार्टी कितना आकर्षित करती है।