#Jhabuahulchul
झाबुआ@आयुष पाटीदार
आज झाबुआ में जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) और स्थानीय सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर भारत बंद का समर्थन किया। यह समर्थन SC, ST आरक्षण में क्रीमीलेयर (उपवर्गीकरण) लागू किए जाने के प्रस्ताव के विरोध में किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर गार्डन में एकत्र होकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा SC, ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू किए जाने की टिप्पणी की गई थी। इसका विरोध करते हुए जयस और अन्य संगठनों ने कहा कि आरक्षण का उद्देश्य जातिगत भेदभाव और शोषण को समाप्त कर समानता और समतामूलक समाज की स्थापना करना है। संगठन के अनुसार, यदि यह निर्णय लागू होता है, तो इससे आरक्षण के उद्देश्य को ठेस पहुंचेगी और SC, ST समुदाय का निर्णायक क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व और कमजोर होगा।
इस प्रदर्शन में जिले के सभी प्रमुख संगठनों के अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित थे। जयस जिला अध्यक्ष विजय डामोर ने कहा, “संविधान के दायरे में रहकर हम अपने अधिकारों की रक्षा करेंगे और समानता की लड़ाई को जारी रखेंगे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान संयुक्त कलेक्टर और तहसीलदार भी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने अपने विरोध को शांति और अनुशासन के साथ व्यक्त किया, जो उनकी लोकतांत्रिक लड़ाई की पहचान है।