भारत का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा ….जैसे सुमधुर भजनों पर माता बहनों द्वारा दी गई शानदार गरीबों की प्रस्तुति।
जगमगाती रोशनी से रोशन हुआ मां अंबे का दरबार.. मां अंबे की भक्ति में डूबा पूरा अंचल।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – शक्ति की आराधना का पर्व पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर मां अंबे की आराधना में पूरा अंचल डूबा हुआ है , जगह-जगह आस्था के साथ माताजी का श्रद्धालुओं के द्वारा पूजन अर्चन कर रात्रि में जगरातरा किया जा रहा है।शाम होते ही जगमगाती रोशनी से पूरा पंडाल रोशन हो जाता है आयोजन समिति द्वारा मां का दरबार मन मोहन सजाया गया है जो हर किसी को आकर्षित कर रहा है नगर की हर माता बहने शक्ति की भक्ति में लीन दिखाई दे रही।9 दिन तक चलने वाले नवरात्रि में गरबा महोत्सव के छठे दिन नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी गरबे देखने वाले भक्तों की भीड़ भी उमड रही को पूरा मैदान खचाखच चारों ओर से भरा नजर आया।मां अंबे के दरबार मे माता बहनो द्वारा सज धज कर एक जैसी वेशभूषा (लाल साड़ी)पहनकर शानदार गरबा रास किया जा रहा है ,छोटी बहनो द्वारा सुंदर प्रस्तुति पेश की जा रही है पूरा पंडाल का वातावरण भक्ति मय हो उठा।गायक गोलुराजा राठौड़ द्वारा शानदार गरबा ,गीतों की प्रस्तुति दी जा रही है जिसमें – मेरे भारत का बच्चा बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा…हर घर में एक ही नाम एक ही नारा गूंजेगा….जैसे गीतों पर जमकर नन्ही बालिकाओं के साथ माता – बहनों ने भी गरबारास किया | आयोजन समिति द्वारा शानदार प्रस्तुति देने वालों को प्रतिदिन पारितोषित इनाम वितरण किये जा रहे हैं | छठे दिन के अवसर पर प्रथम , द्वितीय ,तृतीय आने वाली माता बहनों को श्रीमती धापू बाई- कैलाश जी मिस्त्री, श्रीमती पारसमणी देवी -जगदीश जी मिस्त्री के हाथों पुरस्कार वितरण किए गए तथा इसी के साथ पूर्व गरबा मास्टरनी बहन प्रियंका -अभिषेक जी शर्मा का भी बहन मोनू सोलंकी के द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।आयोजन समिति द्वारा इनका भी हुआ बहुमान – ठाकुर परीक्षित सिंह राठौड़ ,श्रेणिक कुमार कोठारी, आशीष भांगू, मितेश कुमार जैन, दामोदर पडियार, समाजसेवी गोपाल राठौर, मोहन सिंह राव एवं ओम प्रकाश अरोड़ा, राठौर समाज अध्यक्ष- सुरेश राठौड़, लक्ष्मण बर्फा ,भरत प्रजापत, आत्माराम कुशवाहा, पत्रकार साथियों का एवं निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे पुलिस चौकी स्टाफ का भी समिति के संरक्षक शांतिलाल कांसवा द्वारा दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।