भगोरिया हाट मे सोमवार को आजादनगर (भाबरा )मे निकलेगी ऐतिहासिक गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ने सभी से किया गैर मे शामिल होने का आह्वान ।
जोबट विधानसभा मे शंकर की भील सेना निकालेगी रंगा-रंग गैर।
आलीराजपुर से मनीष अरोडा
आलीराजपुर:- आदिवासी समाज का लोकप्रिय त्योहार भगोरिया हॉट सोमवार से शुरू हो रहा है जिसको लेकर आदिवासी समाज मे खासा उत्साह देखा जा रहा है हर साल की तरह इस बार भी शंकर की सेना यानी भील सेना संगठन आजादनगर भाबरा मे ऐतिहासिक गैर निकालेगी जिसको लेकर भील सेना संगठन के कार्यकर्ताओ ने तैयारीया जोरो से शूरू कर दी है भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बधेल ओर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष शारीग बामनिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया के हर साल की तरह इस बार भी भील सेना के सुप्रीमो शंकर बामनिया के नेतृत्व मे आजादनगर भगोरिया हाट मे रंगारंग ऐतिहासिक गैर ढोल मांदल के साथ निकालने का फैसला संगठन ने लिया है इसके लिए अलग अलग कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दे दी गयी है वही मंगलवार को आम्बुआ मे ओर बुधवार को बरझर एवं गुरुवार को जोबट शुक्रवार को उदयगढ़ मे रंगा-रंग गैर निकाली जाएगी सभी आदिवासी समाज के यूवा साथी बहने आदिवासी परिधान मे सजधज कर इस रंगारंग गैर मे शामिल हो ऐसा आह्वान भील सेना संगठन ने किया है । इस दौरान भील संगठन के जिलाध्यक्ष चतरसिह मण्डलोई केनसिह भुरिया पर्वत बामनिया कार्यवाहक अध्यक्ष शांरीग बामनिया सुरेश विकेश राजेश भुरिया प्रदीप मेहडा दिलीप कटारिया सुनील मेहडा धर्मेंद्र अजनार संजय भूरिया प्रकाश मेहडा दिनेश पचाया सचिन कटारिया महेश बामनिया शुभला चौहान सहित भील सेना संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।