Uncategorized
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही,,,एक गाय की करंट लगने से मौत।
#JhabuaHulchul
कैमरा मैन आयुष पाटीदार के साथ आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट
खवासा में बाजना रोड़ पर स्थित गोपाल कॉलोनी में लगे ट्रांसफॉर्म के अर्थिंग तार से गाय की मौत हो गई। इसके पूर्व में भी ग्राम पंचायत भामल में बिजली के तार नीचे होने के कारण दो भेसो की मौत हो गई थी। उसके बाद भी विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। परंतु बेजुबानों की तो बलि चढ़ चुकी है। अब सहाब को किसका इंतजार है।,,साहब को क्या इन ट्रांसफॉर्म के अर्थिंग तार से निकलने वाला करेंट को बंद करेगे या फिर किसी का खुशहाल परिवार के घर का चिराग बुझने का इंतजार है…?