बिना लाइसेंस के चल रही मांस मटन, मछली की दुकानें व स्कूल भवनों के पास बिक रही अवैध शराब की दुकानें बंद कराने की मांग की गई।
हिंदू जागरण मंच ने चौकी प्रभारी व ग्राम पंचायत को दिया ज्ञापन।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
हिंदू जागरण मंच ने चौकी प्रभारी व ग्राम पंचायत को दिया ज्ञापन।
बिना लाइसेंस के चल रही मांस मटन, मछली की दुकानें
व स्कूल भवनों के पास बिक रही अवैध शराब की दुकानें बंद कराने की मांग की गई।
खवासा:- मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार बनने के बाद आदेश दिए गए थे कि बिना लाइसेंस व खुले मे मांस मटन विक्रय प्रतिबंधित हैं। इस मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच खंड संयोजक कड़वा भूरिया ने संज्ञान में लेते हुए खवासा चौकी पर थांदला थाना प्रभारी राजकुमार कुसारिया व ग्राम पंचायत को ज्ञापन दिया। जिसमें खवासा व आसपास के क्षेत्र में बिना लाइसेंस व अवैध रूप से मांस मटन व मछली की दुकानें संचालित हो रही है उन्हे गांव के बाहर संचालित करने की मांग की गई। साथ ही जितनी भी शराब की दुकान स्कूल भवनों के आसपास संचालित की जा रही है इन्हें भी तत्काल प्रभाव से बंद कर स्थान चिन्हित करें।