बप्पा मित्र मंडल द्वारा कन्या भोज का आयोजन किया गया।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप सार्वजनिक बप्पा मित्र मंडल द्वारा गणेश उत्सव के उपलक्ष में आज मंगलवार को स्वस्तिक गार्डन में कन्या भोज का आयोजन रखा गया जिसमें अंचल की लगभग 2000 कन्याओं का भोज कराने का लक्ष्य रखा गया मित्र मंडल द्वारा कन्याओं को पूजन कर कुंम कुम की बिंदी लगाकर उनका पूजन किया गया एवं नगदी नेक दिया गया मित्र मंडल द्वारा कन्याओं के आने जाने के लिए टेम्पो की व्यवस्था भी कि गई भोज सुबह 9बजे से शुरू हुआ जो की शाम तक चलेगा यह गांव का सबसे बड़ा आयोजन किया जा रहा है आपको बता दें कि मित्र मंडल द्वारा गणपति बप्पा की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित पानी की टंकी के पास की गई जो गांव में आकर्षण का केंद्र है मित्र मंडल द्वारा बहुत बड़ा पंडाल बनाया गया जहां पर रोजाना संस्कृति कार्यक्रम होते हैं ।