बर्बादी की और बढ़ते युवाओं के कदम, परिवारजनों के लिए मुसीबत,,,,ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टे की जकड़ में फस रहे युवा,,,,शहरों से अब गांवों मे पेर पसार रहा ऑनलाइन सट्टे का कारोबार।
झाबुआ@ओपी मालवीय/आयुष पाटीदार ✍️
आज के आधुनिक युग मे जहाँ ऑनलाइन गेमिंग और अन्य तरह के बड़े -बड़े फ्रॉड एक आम बात हो चुकी है, कई लोग फ़्रॉडिंग का शिकार होकर अपने जीवन की पूरी जमापूंजी चंद पलो में गवा चुके है। वही आज का युवा सब कुछ जानकर भी ऑनलाइन सट्टे और अन्य अवैध गतिविधियों में फसता जा रहा है , जिससे न सिर्फ पेसो की बर्बादी हो रही है बल्कि कई परिवारजनों के घर के चिराग भी बुझ गए है।
शहरों के बाद ग्रामीण इलाकों में भी जड़ है मजबूत…
बड़े-बड़े शहरों के अलावा अब ग्रामीण इलाकों में भी सट्टे की जड़ काफी मजबूत हो गई है। दिनभर यूवा मोबाइल में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करते देखे जा सकते है। इस कारोबार से जुड़कर युवाओं का भविष्य तो अंधकार में ही बल्कि अपने परिवार की ज़िंदगी भी उजाले से अंधेरे की धकेल रहे है। बात करे झाबुआ जिले की तो यहां ऑनलाइन सट्टे के अवैध कारोबार काफी तेजी से फल फूल रहा है। गांवों तक फैल रहे इस अवैध कारोबार पर अंकुश कब लगेगा यह भविष्य के गर्भ में है, लेकिन वर्तमान दौर में युवा लालच के चक्कर मे आकर ऑनलाइन सट्टा खेलकर बर्बादी की ओर कदम बढ़ा रहे है। एक रुपये से नब्बे रुपये बनाने के चक्कर में लाखों लोग अपनी मेहनत की कमाई और जमापूंजी को सट्टे के काले कारोबार में बर्बाद कर रहे हैं। इस बीच, आधुनिक हो चुके दुनियां इस दौर में सट्टे का भी डिजिटलीकरण हो चुका है। लोग अपने मोबाइल फोन पर ही ऑनलाइन सट्टे का परिणाम देख रहे हैं। जिले में रोजाना ही ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से लेकर देर रात तक मोबाइल में ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सट्टे खेल रहे नाबालिक । साइबर सेल भी इस पर अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। सायबर सेल के अलावा पालकों को भी अपने बच्चों की गतिविधियों की और ध्यान देने की आवश्यकता है। इसका जाल सिर्फ जिले तक सीमित नहीं है बल्कि गांव-गली में भी मजबूत नेटवर्क है। सट्टा मटका ऑनलाइन एप, रायल सट्टा,तीन पत्ती, जोय, रमी इस्ट,सट्टा किंग जैसे दर्जनों एप इंटरनेट पर मौजूद हैं। इन एप के जरिए कोई कहीं से भी बैठकर सट्टा खेल सकता है। देखा जाए तो नाबालिक लड़के भी मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे खेलते नजर आ रहे हैं।…..
झाबुआ हलचल आप से अपील कर रहा है कि अपने बच्चो की गतिविधियों पर ध्यान दे और ऑनलाइन गेमिंग या अन्य किसी भी प्रकार के लालच में नही आये।