बरबेट संकुल विकासखण्ड पेटलावद में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
कलेक्टर तन्वी हुड्डा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेखा राठौर के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद आईएएस अनिल कुमार राठौर के मार्गदर्शन में स्वीप नोडल अधिकारी रेखा गिरि द्वारा अपनी टीम के साथ मतदाता जागरूकता हेतु बरबेट संकुल विकासखण्ड पेटलावद में दिव्यांग एवं 80 प्लस मतदातों का पुष्प मालाओ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में 11दिव्यांग मतदाताओ एवं 30 सामान्य मतदाताओ ने भाग लिया।इन मतदाताओ को ईवीएम मशीन द्वारा मतदान भी करवाया गया। बच्चो के द्वारा लघु नाटिका एवं मतदाता जागरूकता हेतु लोकगीत प्रस्तुत किये गए। सकरी भेरू गरवाल उम्र 108 वर्ष और नानूलाल पाटीदार उम्र 90 वर्ष ने मतदान में भाग लिया। अंत मे सभी को स्वल्पाहार करवाया गया। जिला स्वीप नोडल अधिकारी ज्ञानेन्द्र ओझा ने कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर बरवेट एवं बावड़ी के समस्त बीएलओ उपस्थित रहे।