Uncategorized
बरवेट में स्वीप प्रोग्राम के अंर्तगत 80+ वृद्ध जनों का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुड्डा और सीइओ जेडीपी रेखा राठौर मेम के निर्देशानुसार , पेटलावद एसडीएम अनिल कुमार राठौर के मार्गदर्शन में बरवेट में स्वीप प्रोग्राम के अंर्तगत 80+वृद्ध जनों का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया साथ ही दिव्यांग मतदाता का भी स्वागत किया गया इस अवसर पर नोडल अधिकारी रेखा गिरि बीआरसी पेटलवाद और बीएलओ बरवेट द्वारा सभी को ईवीएम मशीन से दिखावटी मतदान भी करवाया गया। मसाल रैली का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बीआरसी कार्यालय की समस्त टीम मौजूद रही, सभी संकुल के जन शिक्षक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीएसी महेश काग ने और आभार बीएलओ अमृत लाल पाटीदार ने माना।