बुजुर्ग मतदाताओं अनुभव ने दिया वोट…युवाओं में दिखा जोश.. देखें 6:00 बजे तक की रिपोर्ट।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया के साथ आयुष पाटीदार की रिपोर्ट
खवासा:- बालक हाई सेकेंडरी स्कूल व कन्या हाई सेकंडरी में 6 बजे तक हुवा मतदान, वही युवा मतदाताओं ने बड़े जोश के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। वही बुजुर्ग मतदाता भी अपनी जिम्मेदारी निभाने पहुंचे। शाम 6 बजे तक हुआ 79.49% मतदान। 2400 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग। 1141 महिलाओं और 1258 पुरुषों एवं 1अन्य ने किया मतदान। मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न। बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों ने व्हीलचेयर की मदद से वोट मशीन तक पहुंचाया गया। मतदाता अपने साथ आधार कार्ड एवं मतदाता पर्ची साथ लेकर पहुंचे सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी दिखाई दी।जिसमे मोबाइल भी भूत पर अलाव नहीं थे।