चार धाम यात्रा पूर्ण कर घर लोटे यात्रियों का नगर वासियों द्वारा किया गया भव्य स्वागत,,,अपनी सफलतम यात्रा करीब 2 माह में पूर्ण करी।

#JhabuaHulchul
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा:- आज नगर में चार धाम की यात्रा पूर्ण कर सकुशल घर लोटे राठौड़ समाज के वरिष्ट, हर सामाजिक ,धार्मिक कार्यों में अग्रणीय रहने वाले – प्रकाश राठौड़ सपत्नीक परिवार के साथ और सुखदेव पटेल सपत्नीक अपने परिवार जन के साथ करीबन दो माह के लगभग अपनी यात्रा उत्तराखंड राज्य के कठिन पहाड़ियों में बसे केदारनाथ धाम, श्री बद्रीनाथ धाम, गंगोत्री,यमुनोत्री,सहित चारधाम द्वारिका , जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम की सफलतम यात्रा पूरी कर 15/06/2024 को सुबह नगर आगमन पर परिवार जनों और नगरवासियों द्वारा हार माला पहनाकर, पंथवारी पूजन करा कर ढोल धमाको के साथ भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया । इस यात्रा में दादा दादी का सहारा बन कर गए छोटे बच्चे जय्यू ओर तनु का भी कम उम्र में चार धाम की यात्रा पूर्ण करना , एक अलौकिक यात्रा है इनकी इस सफल यात्रा पर नगरवासियो ओर परिवार जनों ने हर्ष व्यक्त कर खुशी जाहिर करी।