चौकी परीसर में आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक रखी गई….गांव के नागरिकों ने जिला पुलिस अधीक्षक महोदय से चौकी पर पुलिस बल बढ़ाने की मांग की गई।
सारंगी@संजय उपाध्याय
आगामी त्यौहार को देखते हुए चौकी प्रभारी राम सिंह चौहान के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई विशेष तौर पर उपस्थित जन समुदाय से चौकी प्रभारी ने अपील की है सभी त्योहार आपस में मिलकर शांतिपूर्वक मनाएं पुलिस प्रशासन आपका पूरा सहयोग करेगा कोई भी अगर अपनी घटना होती है तुरंत खबर करें।
शांति समिति द्वारा आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी, तेजा दशमी, डोल ग्यारस प्रमुख त्यौहार होने के कारण विशेष तौर पर सुरक्षा प्रबंध रहेंगे।चौकी प्रभारी द्वारा ग्राम सारंगी के सभी वार्ड के लिए सुरक्षा समिति का गठन किया गया जो गांव में वार्ड वाइज गस्त करेंगे सुरक्षा समिति को पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहेगा।शांति समिति की बैठक में ग्राम पंचायत सचिव हरिराम भूरिया, गांव के नागरिक,व्यापारी , पत्रकार उपस्थित थे।