चौकी परवलिया थाना काकनवानी पुलिस द्वारा अवैध शराब की जमाखोरी करने वाले का किया भांडाफोड़।
परवलिया@उमेश पाटीदार
वर्तमान में शासन द्वारा अवैध शराब, मादक पदार्थ आदि के संबंध में अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसको लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके परिणामत: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे,अनुविभागीय अधिकारी( पुलिस ),अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी काकनवानी निरीक्षक तारा मण्डलोई के नेतृत्व में टीम गठित की गई । टीम द्वारा सतत् अवैध कार्यवाही में संलिप्त व्यक्तियों की तलाश की जा रही थी। फलस्वरूप दिनांक 01.04.2024 को विश्वसनीय ज्ञापक द्वारा प्रभात गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम परवलिया माल फलिया में पारस मुणिया के घर के पीछे मक्का की कडप के नीचें अवैध शराब बेचने हेतु एकत्रित कर रखी है। सूचना पर चौकी प्रभारी परवलिया द्वारा मय टीम के दबिश देते पारस पिता सतरिया जाति मुणिया निवासी ग्राम परवलिया माल फलिया के घर के पीछे मक्का की कडप के नीचें चैक करते बोल्ट कम्पनी की 03 पेटी बियर,माउंट कम्पनी की 12 पेटी बियर , हंटर कम्पनी की 02 पेटी और 01 पेटी रॉयल स्टेज कम्पनी के भरे क्वार्टर की मिली । कुल अवैध शराब 199.54 वल्क लीटर किमती 55530 रूपये की जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसे आज दिनांक 01.04.2024 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त सराहनीय कार्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पदम विलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे,अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ),अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी काकनवानी निरीक्षक तारा मण्डलोई, सउनि संजय राव चौकी प्रभारी परवलिया, प्रआर.पोल मैडा , आर.रवि मौर्य चौकी मम, आर.पहाडसिंह बिलोद चौकी परवलिया,आर.राहुल जर्मन आरक्षक प्रणय , आर.महेश चौहान थाना काकनवानी।