चौकी सारंगी, थाना पेटलावद पुलिस की फिर से बडी कार्यवाही, 475 लीटर शराब को किया जप्त।
सारंगी@संजय उपाध्याय
विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अगम जैन द्वारा शान्तिपूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री सौरभ तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पेटलावद राजुसिंह बघेल व चौकी प्रभारी सारंगी रामसिंह चौहान को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कतिजापाडा में प्रभु सिलोद के घर के पास बने ढोर बाडा में 50-50 लीटर की मात्रा वाले प्लास्टिक के ड्रम शराब से भरे है सूचना पर पुलिस टीम के साथ मुखबीर बताये स्थान को चैक करते ड्रम मिलने पर उक्त ड्रम के ढक्कन खोलकर चैक करते उसके अन्दर कच्ची देशी महुआ हाथ भट्टी की शराब होना पाया जाने पर आरोपी अजय पिता प्रभु सिलोद निवासी कतिजापाडा को गिरफ्तार कर कुल 10 ड्रमों में भरी 475 लीटर शराब किमती 47500 रूपयें की जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 765/30.10.2023 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पेटलावद श्री राजुसिंह बघेल, चौकी प्रभारी सारंगी श्री रामसिंह चौहान, ASI जितेन्द्र सिंह दोहरे, ASI सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, HC भगत सोलंकी, आरक्षक अजय चौहान, निखिलेश धूर्वे, महिपाल निनामा, मनजीतसिंह राठौर, महिला आरक्षक केला बघेल की सराहनीय भूमिका रही।