चौरी की वारदात का खुलासा,, चौरी करने वाले व समान खरीदने वाले से किया 20000 लोहे का सामान जब्त।
देखें झाबुआ हलचल पर एक्सक्लूसिव वीडियो
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
दिनांक 24.09.2023 को फरियादी सुरेश पिता धनजी कटारा निवासी गवली मोहल्ला बामनिया ने आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 18.09.2023 को दोपहर 1.15 बजे ग्राम असालियाँ का रहे वाला राजू पिता प्रेम सिंह निनामा अपनी बजाज डिस्कवर काले लाल रंग की मोटर साइकिल क्रमांक GJ-21-R-5906 पर रखकर गवली मोहल्ला बामनिया स्थित निर्माणाधीन मकान से 3 तराफे ले जाते देखा, मकान मे चेक करते मकान से 12 तराफे, एक लोहे की सब्बल, एक घन, चार लोहे की चैनल कीमती ₹20000 रुपए के नहीं मिले
पेटलावद में अपराध क्रमांक 647/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वाराअति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन मेंअनु.अधि.(पुलिस) पेटलावद श्री सौरभ तोमर के मार्गदर्शन मेंघटना की गंभीरता को देखते हुये टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा थाना प्रभारी श्री राजू बघेल चौकी प्रभारी बामनिया श्री अशोक बघेल के नेतृत्व में चोरी करने वाले राजू पिता प्रेम सिंह निनामा निवासी असालियाँ चौरी करने वाले के द्वारा चौरी का माल 5000 रुपए मे मो. रफीक मंसूरी पिता सफ़ी मोहमद मंसूरी उम्र 40 साल निवासी बामनिया को बेचना कबूल करने पर आरोपी मो. रफीक से चौरी का खरीदा गया सामान 12 तराफे, एक लोहे की सब्बल, एक घन, चार लोहे की चेनल कीमती करीबन 20,000/- रुपए का जप्त किया जाकर गिरफ्तारी पश्चात् आरोपियों से अन्य घटनाओ के संबंध मे भी पूछताछ की गई हैं बाद दोनों आरोपियो माननीय न्यायालय पेटलावाद को कल पेश किया गया हैं l
*सहरानीय कार्यः-* निरीक्षक राजूसिंह बघेल थाना प्रभारी पेटलावद, उपनिरीक्षक अशोक चौकी प्रभारी बामनिया, प्र आर 445 तान सिंह, प्र आर 411 रविंद्र अम्लियार, आर05 प्रीतम, आर 31 दिनेश, आर 669 अनिल का विशेष योगदान रहा।