चोर फिर हुए सक्रिय ओर चोर ने सारंगी के मालवीय परिवार के घर में दिया….लुट का अंजाम….चोरों ने बड़े बड़े पत्थरों से तोड़ा दरवाजा।
सारंगी@संजय उपाध्याय
शुक्रवार की रात्रि को सारंगी निवासी गेंदालाल मालवीय के घर को चोरों ने बनाया निशाना बनाते हुए एक ही घर के पास तीनों भाइयों के माकन पास पास है को चोरों ने बाहार से बंद कर दिया और बिच वाले मकान को टारगेट कर दरवाजे को बड़े पत्थरों से तोड़ा जिससे दरवाजा खुल गया और चोरों ने चोरी को अंजाम को दिया चोरों ने घर में रखी गोदरेज के लाकर को तोड़ा ,घर में सों रहे रोहित जागा तो चोरों ने हथियारों से धमकाते हुए मुंह पर कम्बल ओढ़ा कर सुला दिया चोरों के हाथ में हथियार थे, रोहित कियोस्क सेंटर चलाता है और उसके रखें एक लाख के आस-पास नगदी और रोहित की पत्नी के सोने , चांदी के पायल व सोने की अंगुठी अन्य जैवर को चोरों ने चुराया चोरों के ओर साथी मेरे कमरे में हाथियार ले कर खड़े रहे और दूसरे राहुल के कमरें में गया और राहुल के गोदरेज को भी तोडा़ और उसमें से भी नगदि पच्चीस हजार रुपए और राहुल की पत्नी के सोने, चांदी के जैवरात लेते हुए मेरी दादी के पास से पांव से चांदी के पायल व चांदी के अंगुठे और पेंटी तोड़ कर उसमें रखे दस हजार नगदी पर चोरों ने पंद्रह,बिस मिनट में हाथ साफ कर दिया। मेरे पापा परिवार में रात्रि जागरण था उसमें गये हुए थे उन्हें फोन कर बुलाया, तो वे शोर करते हुए आएं और उनके साथ परिवार के ओर सदस्य भी शोर करते हुए आ रहें थे को देख कर चोर भाग निकले। चोरों ने बड़े ही शातीराने तरीके से चोरी को अंजाम दिया और चोर अपने साथ लाएं लोहे की सीडी व दरवाजा तोड़ने में उपयोग किये बड़े बड़े पत्थर भी मोके पर छोड़ भागे और गांव भागते हुए सार्वजनिक श्मशान घाट पर मुंह पर बांधा हुआ गमछा व शाल और एक लकड़ी भी छोड़ कर भागे है सारंगी व पेटलावद पुलिस घटना के बाद रात्रि में मोके पर पहुंच गए थे और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बहुत जल्द चोरों को पकड़ने में कामयाब होगे।