Uncategorized

चोरी के मामलों का पुलिस नहीं कर पा रही है खुलासा……..

पुलिस की गस्त पर भी उठ रहे सवालिया सवाल।

खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया

क्षेत्र में लगातार चोर सक्रिय ओर पुलिस निष्क्रिय नजर आ रही है। चोर चोरियों की वारदात को लगातार अंजाम दे रहे है। ऐसे चौराहों पर चर्चा आम है कि आखिर पुलिस को क्या गया। सुबह होते ही खवासा की होटल ,चाय दुकानों पर लोग चोरियों की चर्चाएं करते व सुने जा रहे हैं जनता के विश्वास पर पुलिस खरा उतर नहीं पा रही है । यह कहना बिल्कुल सही है कल रात स्थानीय पुलिस की निष्कर्ता के चलते नगर के पांच जगह चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। पिछले साल भी कई पानी की मोटर चोर चोरी करने में सफल रहे लेकिन पुलिस आज तक चोरों को ढूंढने में असफल  प्रयास रहा। इससे चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं तो क्षेत्र की जनता का पुलिस से विश्वास उठता नजर आ रहा है। आखिर क्यों पुलिस चोरों तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पा रही है। क्या पुलिस का खुफिया तंत्र इतना कमजोर हो गया की छोटी-छोटी चोरिया का खुलासा तक नहीं कर पा रही है । बताया जा रहा है। कल रात खवासा की चौकी से महज 100 मीटर 200 मीटर दूरी पर हुई। राहुल पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं कमरे में मोबाइल चला रहा था। जिसके बाद अचानक नीचे से कुछ आवाज आ रही थी। जिसके बाद में उठा कर छत से नीचे देखा तो 2 से 3 लोग ताला तोड़ रहे थे। तभी मुझे देख चोर भाग गए जिसके बाद पूरे मोहल्ले में हलचल मच गई। सुनील पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात हमारे परिवार में शादी के कार्यकम था और शादी के कार्यकम में बारात गया हुआ था। में सहपरिवार सहीत बारात गया हुआ था। मेरे मकान में ताला लगा हुआ था तभी रात्री मे अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा घर का ताला तोड़कर घर में घुसकर चाँदी एंव नगदी रुपए चुरा ले गये। सुबह घर पर आने पर देखा कि घर का ताला टुटा हुआ है। गोदरेज का लॉक तोडकर चाँदी कि दो मुर्तीया 250 ग्राम व 2 चांदी के सिक्के ओर दो जोडी पाईजब 250 ग्राम ओर नगदी दस हजार रूपये चुरा ले गये।

आखिर कब तक…??

खवासा की पुलिस इतनी निष्क्रिय है इस बात का अंदाज नहीं लगाया जा सकता की छोटी-छोटी चोरिया पर लगाम नहीं लगाया जाना पुलिस उन चोरों तक नहीं पहुंच पाती है जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते हे। इसके साथ ही बाजार से चल पुलिस चौकी के सामने से निकल रहे बाइक व वाहन चालकों चालानी करवाई नही की जा रही है। पुलिस की निष्क्रियता से आमजन अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×