चोरों का आतंक बरकरार ……. क्षेत्र में तीसरी बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम….. तूफान से आए अनगिनत चोरों ने की मंदिर में चोरी….. पुलिस मौके पर पहुंची।
रायपुरिया राजेश राठौड
रायपुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामली में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बार फिर आतंक मचाया है, मिली जानकारी अनुसार ग्राम जामली के बीचो-बीच राम मंदिर पर अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया, चोर मेंन गेट तोड़ अंदर घुसे लेकिन भगवान का दरवाजा नहीं तोड़ पाए नहीं तो यहां बड़ी चोरी सामने आ सकते थी। लेकिन बाहर दान पत्र में रखें नगदी जरूर चुराने में कामयाब हो गए हैं, मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी चोर दिखाई दे रहे हैं, साथ ही चोर तूफान गाड़ी से आए हुए दिखाई दे रहे हैं, क्षेत्र में यह चोरी की तीसरी बड़ी घटना बताई जा रही है , वहीं कल रात ग्राम करडावद में भी अनगिनत चोर घुस गए थे, लेकिन ग्रामीणों के जागने से वह चोरी नहीं कर पाए, इसके बाद आज उन्होंने यहां ग्राम जामली में चोरी की है, यहां भी ग्रामीणों के जाग जाने के कारण चोरों को तत्काल भागना पड़ा , नहीं तो आज ग्राम जामली में भी 6 से 7 जगह चोरी होना निश्चित था, लगातार क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ने से ग्रामीण जन दशक में है गांव में लोग रात में सो नहीं पा रहे हैं ,ओर चोर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।