चोरों के हौसले बुलंद: दीवार तोड़कर लाखों की चांदी चोरी,,,,परवलिया से बड़ी घटना सामने आई, चोरों ने रात के अंधेरे में दीवार तोड़कर की चोरी…!
#Jhabuahulchul
परवलिया@उमेश पाटीदार
गांव के गाता फलिये में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने राकेश मुनिया के घर के पीछे की दीवार तोड़कर घर में घुसकर लगभग 2 से 2.50 किलो चांदी पर हाथ साफ कर दिया। अनुमानित तौर पर चांदी की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
घटना तब घटी जब परिवार के सदस्य रात में घर के अंदर सो रहे थे। चोरों ने बड़ी सफाई से दीवार तोड़कर घर में प्रवेश किया और कीमती सामान चुराकर फरार हो गए।
इसी बीच, चोरों ने पास के मकान में भी सेंधमारी का प्रयास किया। दरबान मुनिया के घर में चोरी के दौरान अचानक परिवार के सदस्यों की नींद खुल गई, जिससे चोर मौके पर ही सतर्क होकर वहां से भाग निकले। हालांकि, इस मकान में चोरी की घटना को टाला जा सका, लेकिन आसपास के लोगों में भय का माहौल है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।