Uncategorized

डबल इंजिन की सरकार करेगी विकास, इसीलिए निर्मला भूरिया को जिताए- सीएम पटेल।

रायपुरिया@राजेश राठौड़ 

रायपुरिया निप पेटलावद की भाजपा प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया के पक्ष आज बुधवार दोपहर को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की डबल इंजन की सरकार ही‌ विकास कर सकती इसलिए एक बार से प्रदेश में भाजपा की सरकार को वोट करना है यहा से भी निर्मला भूरिया को विजय बनाना है । भाजपा सरकार ने गरीबों एवं किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं लागू की उसका फायदा भी ले रहे। में आपके बीच आया आप से अनुरोध करने आया हूँ। स्वागत भाषण भाजपा प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया ने देते हुए सरकार की उपलब्धि बताई । सांसद गुमान सिंह डामोर सभा को सम्बोधित करते की‌ लाडली बहनों आप किसी के बहकावे नहीं आवे आपके लिए सरकार आपके खाते राशि डाल रही है। यह रकम तीन हजार हो जायेगी। अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो यह योजना बंद हो जायेगी। इस बहन निर्मला भूरिया को जितना है मंच पर गुजरात के मंत्री एवं विधायक मौजूद रहे ।भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुनिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभा समाप्त के बाद आभार जिला अध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×