#Jhabuahulchul
मुकेश सिसोदिया✍️
झाबुआ जिले के मेघनगर में डीआरआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 168 करोड़ रुपए की 112 किलो मेफेड्रोन (एमडी ड्रग्स ) जब्त की है। इस फैक्ट्री से 36 किलो ड्रग पाउडर और 76 किलो लिक्विड रूप में मिला हे । फैक्ट्री के डायरेक्टर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह फैक्ट्री मेघनगर फार्मा के नाम से संचालित थी। इससे पहले 6 अक्टूबर को भोपाल में 1814 करोड़ की एमडी जब्त की गई थी। मामले की जांच जारी है।