देश के सबसे बड़े टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का महाकुंभ आज से,,13 दिवसीय टूर्नामेंट”खालसा गोल्ड कप” में 32 टीमें लेगी हिस्सा,,दूधिया रोशनी से नहाया खालसा स्टेडियम।
10 हजार दर्शक एक साथ बैठकर देख सकेंगे मैच।
झाबुआ@बबलू बैरागी
इंदौर – एमपी स्पोर्ट्स केयर एवं खालसा एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा बड़े अंतराल के बाद शहर में पुनः अंतरराष्ट्रीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है “खालसा गोल्ड कप ” के नाम से आयोजित इस टूर्नामेंट की शुरुवात आज हो रही है इसके पूर्व इन्दौर सिक्ख समाज के दो दिन तक मैत्री मैच खेले गए । समाज की 8 टीमो ने इसमें भाग लिया जिसमे से 1 टीम का चयन कर टूर्नामेंट में शामिल किया जाएगा ।
एम पी स्पोर्ट्स केयर द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के स्पर्धा संयोजक द्वय भागीरथ राठौर ,गोपाल मारवाल व अध्यक्ष राजेश मेहता सचिव नीलेश नीमा ( डेरी )ने बताया कि आज शाम 6.30 से खालसा गोल्ड कप की शुरुवात हो रही है जिसमे बतौर अतिथि संस्था के संरक्षक विधायक रमेश मेंदोला , मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ , गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक गोपी नेमा , मेयर पुष्यमित्र भार्गव व महेश मुंगड मौजूद रहेंगे व दीप प्रज्वलन कर इस टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे ।इस स्पर्धा में पहले इंदौर की 16 टीम भाग लेंगी । स्पर्धा में कुल 32 टीम भाग ले रही है जिसमे अन्य प्रदेशों की टीमें भी भाग ले रही है।
टूर्नामेंट में देश विदेश की विभिन्न टीमें भाग लेंगी
आयोजन खालसा स्टेडियम राजमोहल्ला में होगा । जिसको लेकर सभी तैयारी पुर्ण हो चुकी है दूधिया रोशनी से नहाए स्टेडियम में 10 हजार से अधिक दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद लेंगे ।