देव झुलनी एकादशी पर श्री हरि निकले नगर ब्रह्मण पर।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप देव झूलनी ग्यारस पर जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु गांव में ब्रह्मण पर निकले ग्रामीणों का हाल-चाल जानने के गांव के रामजी मन्दिर से एवं छावनी बाजार के रामजी मन्दिर के झुले दोनों एक साथ चल रहे थे गांव के ग्रामीण द्वार पर आए भगवान विष्णु के दर्शन कर रहे थे महिलाएं भगवान का स्वागत स्वरूप पूजन कर रही थी और कोई नई फसल के भुट्टे तो ककड़ी तो कोई श्रीफल चढ़ा रहे थे और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे पुराने बुजुर्ग बताते की एक कहावत है देव झुले की मेव खुले यानी कि आज देव झुलनी एकादशी के बाद अब बारिश खुल जायेगी मानसुन की अब बिदाई समझो ढोल नगाड़ों के साथ दोनों झूले बड़े रामजी मंदिर के प्रांगण में पहुंचे वहां पर पुजारी द्वारा आरती उतारी गई एवं प्रसादी वितरण की गई।