देवउठनी ग्यारस गुरुवार को आज होगा तुलसी विवाह बड़ी धूमधाम से…..मंदिरों में होने लगी है तैयारी इमली चौक पर कान्हा जी का किया विशेष श्रृंगार।
सारंगी@संजय उपाध्याय
कार्तिक माह की देवउठनी ग्यारस पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आज गुरुवार को सदर बाजार सारंगी राधा कृष्ण मंदिर पर तुलसी विवाह बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा इसकी भक्तों ने जोर-जोर से तैयारी शुरू कर दी है इमली चौक कान्हा जी एवं सदर बाजार मंदिर पर राधा कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया गया है बारात सौभाग्यमल जी बंबोरी के यहां से निकाली जावेगी जिसमें भगवान शालिग्राम जी बगी में विराजमान होकर ढोल बैंड बाजे के साथ पूरे नगर भ्रमण के बाद राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंचे गी वहां पर भक्तों द्वारा बारात का जोरदार स्वागत किया जाएगा उसके बाद तुलसी विवाह होने के बाद महा आरती एवं महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा नगर के सभी भक्तों से निवेदन है इस धार्मिक आयोजन में पधार कर धर्म लाभ लेवे तथा अपने जीवन मे पुण्य लाब लेवे।