देवउठनी ग्यारस को हल्दी और मेहंदी रस्मों के साथ हुआ भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह।
पूरे नगर में निकाली गई बैंड बाजो के साथ भगवान की बारात
देवउठनी ग्यारस को हल्दी और मेहंदी रस्मों के साथ हुआ भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह….
पूरे नगर में निकाली गई बैंड बाजो के साथ भगवान की बारात……
सारंगी@संजय उपाध्याय
देवउठनी ग्यारस पर सदर बाजार राधा कृष्ण मंदिर पर एवं नगर के हर घर में तुलसी विवाह का आयोजन किया गया राधा कृष्ण मंदिर पर श्रद्धालुओं ने तुलसी विवाह रचाया राधा कृष्ण मंदिर पर नगर के सभी समाज वर्गों ने मिलकर धूमधाम से तुलसी और शालिग्राम का विवाह किया एक पक्ष में वधू और दूसरे ने वर पक्ष ने विवाह की सारी रस्में पुरी की हल्दी ,मेहंदी, नाच गाना, बारात परंपरागत शादी के गीत मंगलाष्टक सात फेरे सिंदूर जैसी सभी विवाह की रस्मों को पूरा किया गया भगवान शालिग्राम की बारात सोबक मल जी बंबोरी के निवास स्थल से बैंड बाजे के साथ पूरे नगर में बनोला निकाला गया विवाह को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया बैंड डोल एवम धार्मिक भजनों पर परंपरागत शादी के गीत भजन कीर्तन लोक संगीत पर महिलाओं ने नृत्य किया तुलसी विवाह कार्यक्रम के चलते महिलाओं ने भगवान की पूजा अर्चना की वही माता तुलसी और शालिग्राम यानि भगवान विष्णु के साथ विवाह के रसमें निभाई गई पूरे नगर में पुष्प वर्षा कर भगवान का स्वागत किया भगवान की शादी की सारी रस्में पंडित मयूर जोशी द्वारा संपन्न कराया गया।शालिग्राम भगवान एवं तुलसा जी विवाह संपन्न होने के बाद महा आरती की गई एवं महाप्रसादी का वितरण किया गया।