धार्मिक आयोजन दस दिवसीय गणेश उत्सव का आज होगा समापन,रोजाना गणेश पंडालो में हुए कार्यक्रम।
भक्ति भाव के साथ चल समारोह के रूप में बप्पा को करेंगे विदा।
सारंगी@संजय उपाध्याय
दस दिवसीय उत्साह और भक्ति का पर्व गणेश उत्सव का गुरुवार को समापन होगा अनंत चतुर्दशी होने से नगर के समस्त पंडालो व घर-घर विराजे भगवान गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा चल समारोह के रूप में ढोल डीजे और अन्य वाद्य यंत्र के माध्यम से बप्पा के भक्त नाचते गाते गणेश जी को विदा करेंगे वही चल समारोह को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे दस दिन से गणेश उत्सव के चलते नगर के सभी गणेश पंडालो में उत्सव की धूम रही यहां पर बड़ी संख्या में बच्चे, युवा, महिला ,पुरुष पंडालो में पहुंचकर भगवान श्री गणेश के दर्शन किए प्रतिदिन सुबह शाम भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना की गई एवं आरती उतारी गई नगर में सदर बाजार, रतलाम रोड इमली चौक, अंबे माता मंदिर, पाटीदार मोहल्ला, लिम चोक , भैरवनाथ बस स्टैंड ,नया पूरा , घर-घर आदि स्थानों पर बहुत सुंदर सजावट कर पंडालों में भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना की गई थी इन सभी स्थानों पर प्रतिदिन रात में फैंसी ड्रेस, चेयर रेस, अंत्याशरी , डांस प्रतियोगिता आदि कई कार्यक्रम हुए।