Uncategorized
धनतेरस पर खेड़ापति हनुमान जी एवं कान्हा जी का किया श्रृंगार।
सारंगी@संजय उपाध्याय
नगर में विभिन्न मंदिरो में पांच दिवसीय दीपोत्सव उत्सव के प्रथम दिवस में भगवान की मूर्तियों का मनमोहक श्रृंगार किया गया प्रातः काल मंदिर की ओर दर्शन के लिए दर्शनारथी मंदिर की और उमड पड़े नगर के मध्य स्थित खेड़ापति हनुमान जी मंदिर एवं इमली चौक कान्हा जी का विशेष श्रृंगार किया गया कार्तिक मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी धनतेरस के पर्व पर भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया खेड़ापति हनुमान जी का श्रृंगार मूलचंद दास जी बैरागी ने किया इमली चौक कान्हा जी का विशेष श्रृंगार कान्हा जी के भक्तों द्वारा किया गया श्रृंगार के बाद महा आरती उतारी गई एवं प्रसादी वितरण की गई।