ढोल,बैंड,बाजे,बग्घी के साथ बामनिया वासियों ने किया गणेश विसर्जन,,गणपति बप्पा मोरया’अगले बरस तू जल्दी आना, के जयकारों से गूंजा नगर।
बामनिया ग्राम वासियों के द्वारा अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं एवं झांकियों का बैंड बाजो के साथ उत्साह पूर्वक चल समारोह निकाला गया।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
बामनिया में पेटलावद रोड, नरेला रोड, अमरगढ़ रोड, मैं करीब दस जगह सुंदर साज सज्जा एवं आकर्षक लाइट डेकोरेशन के कर गणेश जी की स्थापना हुई थी। पेटलावद रोड चिड़ियाघर ग्रुप के तत्वावधान में गणेश उत्सव के आयोजन में बुधवार को विशाल खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया था। जिसमें भजन गायिका सोनम जी शर्मा भेरू मस्ताना रितेश शर्मा के मधुर भजनों के साथ श्याम प्रेमी रात को 2:00 बजे तक भजन के रस में मोहित रहे। खाटू श्याम की आरती के बाद भक्तों ने महाप्रसादी का आनंद लिया। चिड़ियाघर ग्रुप के आरती के पश्चात नित्य नए आयोजन किए जाते थे। जिसमें डांस प्रतियोगिता मां भारतीय की आरती एवं बच्चों के आयोजन हुए। नरेला रोड युवा महादेव मित्र मंडल के द्वारा भव्य सुंदरकांड, श्री गणेश जी को छप्पन भोग, बच्चों के लिए चेयर रेस जेसे आयोजन नित्य होते रहे। और अंतिम दिन ढोल,बग्घी डीजे के साथ झांकी को सजाकर युवा बच्चों महिलाओं द्वारा बड़े हर्ष उत्साहपूर्वक नाचते गाते भगवान श्री गणेश जी को रतलाम रोड स्थित तालाब पर सामूहिक रूप से ग्राम पंचायत बामनिया एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में विसर्जन किया गया।