धूमधाम से मनाया भगवान श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव।
मिठाई वितरित कर समाज जनों ने एक दूसरे को लगाए केसर के छापे।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – 16 सितंबर को मालवा के छोटे केसरिया जी तीर्थ कहे जाने वाले श्री आदिनाथ जैन जिनालय झकनावदा में पर्युषण महापर्व की धूम मची हुई है। हर कोई प्रभु भक्ति में लीन नजर आ रहा है। वही 16 सितंबर को कल्पसूत्र के वाचन के बाद समाज जनों द्वारा धूमधाम के साथ “त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की” जय घोष कर जैन समाज के 24 वें तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्मों उत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया। 15 सितंबर को रात्रि ने 14 स्वप्न के चढ़ावे बोले गए। जिसमें समाज जनों द्वारा बढ़-चढ़कर 14 स्वप्न के चढ़ावे लिए गए। 16 सितंबर शनिवार को दोपहर में 3 बजे समाज जनों ने हर्षो उल्लास के साथ 24वें तीर्थंकर का जन्म उत्सव मनाया। समाज जनों द्वारा बड़ चढ़ कर समस्त आरतियों एवं चवर के चढ़ावे लिए गए। जिसके बाद भगवान श्री आदिनाथ, मंगल दीवा, श्री गौतम स्वामी जी महाराज, श्री राजेंद्र सुरीश्वर जी महाराज साहब एवं मेवा नगर के राजा श्री नाकोड़ा भैरव देव की महा आरती उतारी गई। आरती के पश्चात समस्त उपस्थित समाज जनों ने भगवान के जन्म उपरांत केसर के छापे लगाकर व मिठाई का वितरण कर एक दूसरे को बधाईयां शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समग्र जैन समाज के पुरुष एवं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
*भगवान की गई आकर्षक अंगरचना*
इस अवसर पर जैन समाज के युवाओं द्वारा मंदिर परिसर की आकर्षक साज सज्जा की गई। एवं जिनालय में विराजित समस्त प्रतिमाओं एवं गुरु भगवंत की प्रतिमाओं की आकर्षक अंग रचना की गई। एवं पूरे जिनालय परिसर को रंग बिरंगी लाइटिंग से सुसज्जित किया गया।