धूमधाम से मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव,,,विशाल भंडारे का हुआ आयोजन,,,,जय-जय सियाराम के नारों से गूंज उठा मंदिर प्रांगण।

कैमरा मैन आयुष पाटीदार के साथ आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर पर बड़ी धूम-धाम से मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव। जिसमे हनुमान मंदिर पर जन्मोत्सव को लेकर सारी तैयारियां जोर शोर से की गई साथ ही पूरे मंदिर को विद्युत लाइट डेकोरेशन से सजाया गया। जन्मोत्सव पर नगर के संकट मोचन हनुमान मंदिर बस स्टेंड पर स्थित व खेड़ापति हनुमान मंदिर बड़े तालाब के पास सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगना शुरू हो गई थी। जिसमे हनुमान मंदिर पर सुबह से पूजा अर्चना कर पंडित ओमप्रकाश दुबे के सानिध्य मे कमलेश क्षेत्रीय, चेतन त्रिवेदी, परमानंद भट्ट,कर्तव्य भट्ट, विकास बैरागी आदि ने मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न करवाया। हवन में बैठने का लाभ बद्रीदास बैरागी द्वारा लिया गया। जिसके बाद प्रातः 12 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति यज्ञ की महाआरती के साथ 56 भोग की महाप्रसादी का भोग लगाया गया। महाआरती का लाभ लेने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में पहुंचे। ततपश्चात हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें खवासा सहित आसपास के गावों के हजारों लोगो ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया। वही खेड़ापति हनुमान मंदिर बड़े तालाब के पास सुबह से पूजन, हवन कर पंडित कैलाशचंद्र भट्ट द्वारा हवन करवाया हवन में बैठने का लाभ राहुल डेरिया द्वारा लिया गया।