धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, मटकी फोड़ का किया आयोजन….विधायक वीरसिंह भुरिया ने 7001 रूपए का दिया नगद पुरस्कार।
मेघनगर@संजय बंधु
जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से गुरुवार के दिन मनाया गया! जन्माष्टमी के अवसर पर शोभा यात्रा प्राचीन मेघेश्वर शंकर मंदिर से प्रारंभ होकर शिवाजी चौक बस स्टैंड से होते हुए आजाद चौक पहुंच सार्वजनिक रूप से मटकी बांधी गई! इसके बाद दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम रात 9 बजे शुरू हुआ! जिसमें गोविदाओं ने मीनार बनाकर मटकी फोड़ी! आजाद चौक पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया के द्वारा गुजरपाड़ा गोविदाओं को 7001 रू का नगद पुरस्कार दिया गया और शहर में बस स्टैंड,दशहरा मैदान, साई चौराह,शिवाजी चौक दही हांडी फोड़ने के कार्यक्रम हुए, जिसमें गोविदाओं ने मीनार बनाकर मटकी फोड़ी। साथ ही गोविदाओं ने गोविदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल बृजबाला आदि गीतों पर खूब रंग गुलाल उड़ाया जिससे आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया।इस मौके पर संरक्षक गोपाल केवट,माइकल चारपोटा अध्यक्ष जीतेन्द्र बंधु उपाध्यक्ष लोकेश केवट सदस्यगण रमेश राकेचा,संजय बंधु,रवि सोलंकी, विजेंद्र केवट, प्रियांश बंधु,गणेश वसुनिया,राहुल सोलंकी,रमेश खैर,मनीष वसुनिया,विक्रम भूरिया,राहुल केवट,अजय राव,सतीश मुनिया,धुलिया मुनिया अन्य भक्त मौजूद थे।