धूमधाम से शुभ मुहूर्त में विधि विधान से घर-घर बिराजे विघ्नहर्ता गणेश जी….पूरे नगर में निकाला विघ्नहर्ता गणेश जी का चल समारोह।
सारंगी@संजय उपाध्याय
विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी का दस दिवसीय पर्व की शुरुआत गणेश चतुर्थी का पावन पर्व के चलते पूरे नगर में स्थित मोहल्ला में पंडालों का निर्माण भी हो चुका है वही घर-घर और पंडालों में विघ्नहर्ता गणेश जी विराजे हैं।नगर में धार्मिक माहौल बना हुआ है गणेश चतुर्थी का पर्व दस दिवसीय होने के साथ ही यह उत्साह और उमंग का पर्व है।मूर्ति स्थापना से पहले पूरे नगर में विघ्नहर्ता गणेश जी का विशाल शोभा यात्रा निकाली गई करीब 15 जगह एवं हर घर पर मूर्ति स्थापना हुई है शोभा यात्रा का पूरे नगर में गुलाल पुष्प उडा कर विघ्नहर्ता का स्वागत किया गया इस शोभायात्रा में गांव के नागरिकों के अलावा बच्चों में काफी उत्साह देखा गया शोभा यात्रा के बाद विघ्नहर्ता गणेश जी की मूर्ति अपने-अपने पंडालों में ले जाकर शुभ मुहूर्त में पंडित जी ने मंत्रो चार के साथ स्थापना की नगर मे धार्मिक माहौल बनने के साथ ही अनेक धार्मिक, सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम गणेश जी के पंडालों में होगे।इस बार नगर के सदर बाजार , रतलाम रोड इमली चौक, गायत्री माता मंदिर, अंबे माता मंदिर, भैरवनाथ बस स्टैंड, बस स्टैंड माताजी मंदिर, पाटीदार मोहल्ला,शंकर मंदिर सहित पूरे नगर में घर-घर गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की गई।