धर्म जागरण रथ यात्रा का गांव में हुआ आगमन,,प्रजापति समाजजनों ने निकाली बैंड बाजो के साथ शोभा यात्रा।
खवासा@कैमरा मैन आयुष पाटीदार के साथ आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट
प्रजापति समाज के महंत स्वामी रामनारायण जी महाराज द्वारा निकाली जा रही श्री श्री यादे मां प्रजापति समाज धर्म जागरण रथ यात्रा गुरुवार को खवासा गांव पहुँची। रथ यात्रा के पहुंचने पर प्रजापति समाज द्वारा रथ में विराजमान श्री यादें माता जी पुजा अर्चना कर स्वागत किया, बस स्टेण्ड से मुख्य मार्ग हनुमान मंदिर होते हुए पूरे नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।यात्रा में समाज की बुजुर्ग युवा और महिलाएं व युवतियां भी शामिल थी,तथा महंत स्वामी रामनारायण जी महाराज आशीर्वाद प्रदान करते हुए निकलें। साथ ही श्री श्रीयादे माता का रथ भी यात्रा में मौजूद रहा। इस शोभा यात्रा में गांव के समाज के वरिष्ठजन शामिल हुए ओर अपने धर्म गुरु का आशीर्वाद लिया।