Uncategorized
धुलजी भाई गरवाल का हुआ अकास्मिक निधन,,परिवार में छाया मातम।
खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया/आयुष पाटीदार
खवासा के समीप ग्राम झांगर निवासी श्री धुलजी भाई गरवाल का आज अकास्मिक निधन हो गया। धुलजी भाई गरवाल बामनिया के रेलवे विभाग में मेंटेनेंस का कार्य देखते थे। जो अभी दो माह पूर्व ही रिटायर्ड हुए थे। बताया जा रहा है।कि वह कहीं बाहर गए थे। जहां हृदय गति रुकने से निधन हुआ है। इस दुखद खबर से परिवार सहित गांव में मातम छाया हुआ है।