Uncategorized

डोडा चुरा की आशंका में पुलिस ने तीन पिकअप का किया पीछा,, पुलिस वाहन को ठोका,, दो पिकअप फरार,,।

 

#JhabuaHulchul

बामनिया@जितेंद्र बैरागी

मुखबिर की सूचना पर मंदसौर पुलिस डोडा चूरा की आशंका में तीन पिकअप का पीछा करते हुए खवासा नाका बामनिया पर पहुंचे। खवासा मार्ग की ओर से तेज गति में तीन पिकअप वाहन बामनिया की ओर गुजरे। परंतु रेलवे फाटक बंद होने और पिछे से पुलिस वाहन का सायरन सुन कर तीनों पिकअप वाहन तुरंत पलटने लगे। जिसमें दो पिकअप निजी पुलिस वाहन को ठोकते हुए गुजर गई। वही एक पिकअप और चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। (एक पुलिस वाहन एवं दो निजी वहान से मंदसौर पुलिस पीछा कर रही थी) फिल्मी स्टाइल में दो पिकअप वाहन का पुलिस वाहन सायरन चालू कर पीछा कर रहा था।

जप्त की गई पिकअप वाहन में बेदर्दी के साथ कई गाय भरी हुई थी। वही वहान के पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। वहान के ऊपर केबिन में एक कैरट पूरी पत्थरों से भरी हुई थी। आगे नंबर प्लेट पर सजाने वाले फुदे से कुछ इस तरीके से लगाए हुए थे जिससे नंबर प्लेट बिल्कुल ना दिखे।

बामनिया मैं रोज बे रोक टोक इसी प्रकार से गायों को ले जाते हुए कई पिकअप वाहन गुजरते हैं। सोचने की बात है। जब भी पिकअप वहां किसी संगठन द्वारा पकड़ा जाता है। तो बाद में गायों की कटी हुई परची आती है। और मालिक बदल जाता है। परंतु वही 15 से 20 पिकअप वाहन है। जो हर बार गायो को भरकर लाते ले जाते हैं। वह भी बिना नंबर प्लेट के साथ।

जब इन अपराधी प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस का भय नहीं है। पुलिस वाहन को ठोकते हुए निकल(फरार)हो गए हैं। तो आम लोगों का क्या भय डर होगा।

फिलहाल मंदसौर पुलिस जब्ती की हुई पिकअप वाहन बामनिया चौकी पर सुपुर्दगी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×