Uncategorized
दर्दनाक हादसा,,,,थ्रेसर मशीन में आने से एक महिला की मौत।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हमीरगढ़ से एक बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें एक महिला की थ्रेसर मशीन में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी अनुसार बुजुर्ग महिला शम्भूडी बाई कटारा अपने पति के साथ अपने ही खेत पर थ्रेसर मशीन से गेहूं निकाल रही थी। इस दौरान अचानक महिला की साड़ी का पल्लू थ्रेसर मशीन में आ गया, जिससे थ्रेसर मशीन की चपेट में बुजुर्ग महिला आ गई और मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त दर्दनाक घटना को लेकर मौके पर रायपुरिया पुलिस पहुंच चुकी है एवं महिला के शव को थ्रेशर मशीन से बाहर निकाला गया है। जिसे पोस्टमार्टम हेतु पेटलावद ले जाया जा रहा है।