Uncategorized
दशहरा पर बुराई के प्रतीक रावण का दहन नगर में विजयदशमी की धूम…बुराई के विनाश का प्रतीक रावण का दहन।
सारंगी@संजय उपाध्याय
विजयादशमी आज उत्साह के साथ मनाई गई रावण दहन किया गया बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व नगर में धूमधाम से मनाया गया रावण दहन के वक्त इमली चौक में आतिशबाजी की गई।विजया दशमी को इमली चौक चौराहे ,अंबिका चौक एवम बस स्टैंड पर बुराई के विनाश के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया रावण दहन का पुतला तैयार करने के लिए छोटे बच्चों की टीम ने सुबह से ही मेहनत करके रावण का पुतला बनाया रावण दहन के समय बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।रावण दहन के पश्चात सभी लोगों ने संकल्प लिया नगर में स्वच्छता बनाए रखेंगे, रावण दहन होने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को दशहरा पर्व की बधाई दी।