दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य पर अम्बिका माताजी के मंदिर यज्ञ हवन हुआ संपन्न।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
दुर्गा अष्टमी पर स्थानीय अम्बिका माता मन्दिर के प्रांगण में नवयुवक यजमानो के 9 जोड़ों ने यज्ञ सुबह से चला जो शाम पांच तक आहुतियां दी मन्दिर के प्रांगण में नो दिनों तक गरबा का आयोजन होता हैं जहां पर प्रतिदिन पाटीदार समाज के युवक युवतियों द्वारा गरबा नृत्य होता हैं आपको बता दें रामजी एवं अम्बिका माता मन्दिर पर युवाओं द्वारा प्रति मंगलवार को सुंदरकाण्ड का पाठ भी होता हैं। आज भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां देने के लिए बढ चढ़ कर भाग लिया माताजी से प्रार्थना की गई गांव में सुख समृद्धि बनी रहे मां अम्बे का आशीर्वाद अपने भक्तों पर सदा बनाए रखना शाम पांच बजे यज्ञ की पूर्णाहुति होने के बाद आरती उतारी गई एवं प्रसादी वितरण की गई। यज्ञ हवन करने के लिए बखतपुरा से आये आचार्य गोपाल द्विवेदी द्वारा संपन्न कराया गया स्थानीय मन्दिर पुजारी जितेन्द्र त्रिवेदी उपस्थित रहे।