एबीवीपी मदद के लिए पहुंचा थांदला के पाडाधामंजर, राशन प्रदान कर की बेघर लोगों की मदद।
थांदला@आनंदीलाल सिसोदिया
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् थांदला के कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट्स फॉर सेवा प्रकल्प के माध्यम से विकास खण्ड थांदला ग्राम पाडाधामंजर में पहाड़ी पर बना तालाब वर्षा अधिक के चलते तालाब फुटने से जल के तेज बहाव के कारण बाढ़ की चपेट में आए 10से12 घरों के लोग बेह घर हो गए जिसमें एक ही परिवार के 7 लोग और 1अन्य महिला कुल 8 लोगों की तेज बहाव में बह जाने से उन्होंने जान गंवा चुके हैं । तालाब फुटने से बाढ़ की चपेट में आए लोगों के घर बेह घर हो गए उन परिवारों को भोजन सामग्री की आवश्यकता थी ऐसे लोगों के प्रभावित हुए परिवार को राशन वितरण किया एबीवीपी थांदला कार्यकर्ताओं ने ।
जिसमें छात्र नेता प्रताप कटारा के नेतृत्व में राशन की व्यवस्था कर गांव में पहुंचकर लोगों को राशन वितरण किया।नगर उपाध्यक्ष प्रफुल्ल धामनिया ने कहा हम बाढ़ से प्रभावित सभी परिवारों की मदद के लिए समाज से सहयोग लेकर मदद करेंगे। एबीवीपी जिला संयोजक निलेश गणावा, प्रांत कार्यकारणी सदस्य विकास भुरिया, काॅलेज उपाध्यक्ष विजय भाबोर जिला एसएफडी प्रमुख अजय भाबोर, नगर अध्यक्ष श्री नितिन डामर, नगर सह मंत्री कपिश मईडा नगर एसएफडी प्रमुख विजय पाटीदार, शिवा सिंगाड़िया कैलाश भाबोर आदि उपस्थित थे।