एबीवीपी ने स्कूल यूनिफार्म में हुऐ भ्रष्टाचार के मामले को लिया संज्ञान में।
थांदला/खवासा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद थांदला इकाई ने तहसील कार्यालय थांदला पहुंचे जहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहां पुरे झाबुआ जिले में हो रहा स्कूल यूनिफार्म में हुऐ भ्रष्टाचार की जांच कर व दोषियों पर कार्रवाई करें।प्रफुल्ल धामनीया ने बताया स्कूल यूनिफार्म बनाने के लिए शासन ने काम स्वय सहायता समूह को यूनिफार्म बनाने के लिए काम दिया गया था। परन्तु में एन आर एल एम के अधिकारियों ने एक स्वयं सहायता समूह से 50 ड्रेस सिलवाईं और बाकी की घटिया गुणवत्ता वाली ड्रेस रेडीमेड कपड़े बाहर से मंगवा कर स्कूल में सप्लाई कर रहे हैं। महोदय सप्लाई करने वाले ने गड़बड़ी कर नन्हे छोटे बच्चों को दिया जाने वाली ड्रेस में डाका डाला गया है। विकास भूरिया मालवा प्रांत कार्यकारिणी जिम्मेदारी स्वयं सहायता समूहों के एन आर एम अधिकारीयो की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।महोदय कार्रवाई नहीं होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आन्दोलन प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण क्षेत्र के सभी स्कूलों की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।एबीवीपी कार्यकर्ता छात्र नेता प्रताप कटारा अजय पटेल अभाविप नगर मंत्री, शिवा सिगाडिया कालेज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष विजय भाबोर, उपाध्यक्ष कैलाश भाबोर,नगर सह मंत्री कपिश मैड़ा, SFD विजय पाटीदार, रितिक ओहारी कपिल सिगाडिया आदि उपस्थित रहे।